महिला बीएलओ को दिया प्रशिक्षण


भोपालगढ़। आगामी विधानसभा चुनावों में लगे मतदान दलों के साथ ही क्षेत्र के सभी महिला बूथ लेवल अधिकारियों को भी मतदान प्रक्रिया और इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी रामानंद शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर क्षेत्र के बूथों पर लगे हुए महिला बूथ लेवल अधिकारियों को भी चुनाव संबंधी प्रक्रिया के साथ ही ईवीएम मशीन, वीवीपैट और मतदान कार्य में सहयोग से जुड़े विविध पहलुओं को लेकर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण इलाकों में निष्पक्ष चुनाव में बूथ लेवल अधिकारियों को यथासंभव सहयोग करने का भी आहवान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसीलदार नानगराम चौधरी, नायब तहसीलदार कैलाश ईनानिया, विकास अधिकारी त्रिलोकराम दैया, बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपाल जांगिड़ और मलकीत सिंह भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...