विधानसभा चुनाव को लेकर आरएसी के जवान ने निकाला फ्लैग मार्च


जोधपुर। बिलाड़ा निकटतम बिरावास गांव में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर आर ए सी के जवान रूट मार्च किया। राजस्थान पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप बीरावास में रूट मार्च करते हुए ग्रामीणों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान का संदेश दिया। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार बिलाड़ा उप निरीक्षक सीपी पारीक के दिशानिर्देशों में पुलिस थाना अधिकारी राजीव भादू और आरएसी के अधिकारी छोटू सिंह की टीम का नेतृत्व में स्थानीय पुलिस थाना की टीम शनिवार को खेजड़ला झाक उदलियावास खारिया मीठापुर बीरावास के महादेव मंदिर बस स्टेशन होते हुए। गांव के मुख्य चौक से देवासीयों के बास से होते हुए मुख्य मार्गों पर रूट मार्च कर जनता का मनोबल बढ़ाने के साथ साथ शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया। एसआई अशोक विश्नोई ने बताया कि विधानसभा चुनावो को लेकर स्थानीय पुलिस को किसी भी नियम विरोधी गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही करने और एक आमजन को निडर होकर निष्पक्ष रुप से मतदान को लिए प्रेरित करने का सीधा संदेश दिया। इस दौरान कई पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...