व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के सामने किया प्रदर्शन


बहरोड़। कस्बे में एक बार फिर से चोरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार शाम 9:30 बजे ही चोर बाजार में स्थित दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। कस्बे में चोर बेखौफ अंदाज में चोरी कर रहे हैं और जिसे लेकर कस्बे के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। कस्बे के मेन बाजार में ही 4 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। जिसमें करीब 100000 की नकदी चोरी हुई। इस चोरी की वारदात से पूरे कस्बे में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आक्रोशित व्यापारियों ने बहरोड़ थाने में पहुंचकर पुलिस प्रशासन के सामने प्रदर्शन किया और जल्द ही चोरी की वारदातों का खुलासा करने की मांग की। वहीं तमाम व्यापारी गण बहरोड़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां से बहरोड एसडीएम रामवतार कुमावत को भी व्यापारियों ने अवगत करवाया की इस बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा शीघ्र होना चाहिए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी और चोर दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...