अनदेखी से परेशान किसान, वक्त पर नहीं मिल रहा खाद और बीज


जैसलमेर। नाचना क्षेत्र के भोले भाले किसान चुनावी दौर में भी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। मामला नहरी क्षेत्र के किसानों का है। नाचना नहरी क्षेत्र के किसानों को बीज नहीं मिलने से नाराज किसानों ने कृषि विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत करके बीज वितरण करने के भी आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि नाचना नहरी क्षेत्र में अनुमानित एक हजार किसानों को राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन ऑफ लिमिटेड कृषि आदान द्वारा चने का बीज और फसल में छिड़काव हेतु दवाई वितरण की जा रही थी। किसानों को बीज नहीं मिलने के कारण किसानों ने सहकारी समिति और कृषि विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत करके रसूखदार लोगों को बीज और सामग्री वितरण करने का भी आरोप लगाया।
वह किसानों द्वारा लगातार चक्कर काटने पर भी गरीब किसानों को खेती करने का बीज नहीं मिला और किसानों को निराशा ही हाथ लगी। वहीं दूसरी ओर किसान अनिल कुमार गर्ग भाखर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों से 478 रुपए ही लेने थे। लेकिन मेरे से कर्मचारियों ने 600 रुपये वसूल लिए मैंने उच्च अधिकारियों से बात की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वह यह भी बताया कि बीज के टोकन जैसलमेर में ही बैठकर काटे केवल फॉर्मेलिटी करने के लिए कुछ टोकन नाचना में आकर काटे गए। वह भाखर सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जाए। ताकि किसानों को उनके हक का बीज मिल सके। वह टोकन और बीज वितरण में धांधली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हो सके। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...