कोटा। हनी ट्रैप मामले में नयापुरा थाना पुलिस ने सोमवार को कोटा से इंदौर की दो लड़कियों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जबकि गैंग का मुख्य आरोपी सरगना अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। शहर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 4 नवंबर 2018 को बारां जिले के लंका कॉलोनी में रहने वाले कृष्ण बिहारी यादव ने नयापुरा थाने में मामला दर्ज करवाते हुए रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसे अनजान नंबरों से एक युवती का फोन आया। जिससे दोस्ती होने के बाद वह उससे मिलने कोटा गया।
इसके दो दिन बाद युवतियों ने गिरोह के सदस्य के साथ मिलकर अपहरण कर बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 10 लाख की फिरौती की मांग की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बोरखेड़ा थानाधिकारी महावीर सिंह नयापुरा थाना अधिकारी मनोज राणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।टीम सदस्यों की मदद से आरोपी को ट्रेस किया गया। जिसमें इंदौर निवासी दो लड़कियों संध्या उर्फ गोलू 21 पुत्र रामचंद्र राजपूत और मुस्कान 21 पुत्री दिनेश सहित गैंग के एक आरोपी झालावाड़ निवासी जुगराज सिंह 28 पुत्र माधव सिंह को अनंतपुरा से गिरफ्तार किया गया।
झालावाड़ जिले के सरोल थाना दादरी निवासी हेमराज सुमन इस गैंग का मुख्य सरगना है जो अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस गैंग में कुल 5 से 7 व्यक्ति हैं और गैंग का मुख्य सरगना हेमराज सुमन इंदौर से लड़कियां लाता है। अपने गैंग के सदस्यों से........Read More
No comments:
Post a Comment