सूरजगढ़ विधानसभा से बसपा के कर्मवीर यादव ने भरा नामांकन

सिंघाना। राजस्थान विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सोमवार को बसपा के कर्मवीर यादव ने नामांकन भरा और भीड़ के साथ रैली का आयोजन भी किया गया। रैली में बसपा के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक, खेतड़ी विधायक पूरणमल सैनी सहित बसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। बसपा उम्मीदवार कर्मवीर यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा यह चुनाव अन्याय और न्याय के बीच शराफत और गुंडागर्दी का चुनाव है और जनता की ताकत का चुनाव है। यह समझ कर मतदान करना है।
13 साल से में जनता के बीच रहकर जनसेवक के रूप में कार्य कर रहा हूं। मैंने सरकारी कॉलेज के लिए बार बार आंदोलन किए हैं। कुंभाराम नहर के पानी गो सेंचुरी के लिए भी धरना प्रदर्शन किया है। जनता का साथ मिला तो दोनों ही पार्टियों के गढ़ को ढहा दूंगा। जिसका गवाह सूरतगढ़ बनेगा कांग्रेस और बीजेपी के दलालों को सबक सिखा दूंगा सूरजगढ़ की जनता को दोनों ही पार्टियों ने फुटबॉल की तरह समझा है।
लेकिन अब जनता ठोकर नहीं खाएगी बल्कि ठोकर मारेगी, दोनों ही मेरे आते ही सकते में आ गई है और यह भीड़ को देख कर और भी उनका मूड खराब हो जाएगा। खेतड़ी विधायक पूरणमल सैनी ने कहा बीपीएल में नाम लिखने की बजाय बच्चों को सिखाते, पढ़ाते, शिक्षित बनाते। जिससे नौकरी मिलती और बेरोजगारी कम होती अब बसपा जाति तोड़ो समाज जोड़ो का काम करेगी। अपने बीच के आदमी को जिताओ जिससे मान-सम्मान भी मिले। बसपा पार्टी के बिना किसी की भी सरकार नहीं बिन बनेगी।
वहीं प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक ने कहा बसपा सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कई जगह पर टिकट दी जा चुकी है बाकी की बची सीटों पर भी टिकट जारी कर दी जाएंगी। मायावती का दौरा भी 26 नवम्बर को बुहाना से ही शुरू होगा। पहला नामांकन भी सोमवार को बसपा की तरफ से बुहाना से भरा गया है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...