जोधपुर। भोपालगढ़ क्षेत्र के नजदीकी गांव नाडसर में श्री नाडसर गौशाला का स्थापना वर्ष समारोह 22 नवंबर गुरुवार से 28 नवंबर बुधवार तक सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रति वर्ष की भांति सप्त दिवसीय को कृपा कथा और विशाल सत्संग का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। उसके लिए पोस्टर का विमोचन सचिव गोपालसिंह राठौड़ और कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद लोढा की मौजूदगी में किया गया। गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश लामरोड ने बताया कि श्री नाड़सर गौशाला का 20 वां स्थापना दिवस समारोह 22 नवंबर को 31 वर्षीय गो पर्यावरण और अध्यात्म चेतना पदयात्रा के संचालक साध्वी गोपाल दीदी द्वारा रात्रि 7:00 बजे से 10:30 बजे तक प्रवचन और सत्संग आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर लोक संत भोलाराम महाराज देवरी धाम के उत्तराधिकारी रामदास शास्त्री, रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री, बड़ा रामद्वारा बासनी सेजा के सीताराम महाराज, रामप्रसाद महाराज, सुखदेव महाराज ,सुखिया बाई की मौजूदगी में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान गुरुवार शाम 4:00 बजे चारभुजा मंदिर प्रांगण से गौशाला तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। कार्यकर्ताओं ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप बुधवार को दे दिया। ReadMore
No comments:
Post a Comment