शादी समारोह में 12 लाख रुपए भरा बैग पार


मथुरा। शादी समारोह में चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है और यह गैंग नाबालिग बच्चों से चोरी करवाता है और खुद उसके संरक्षण में रहता है। देर रात थाना हाईवे के गोवर्धन गार्डन में नगला मोरा के रहने वाले लक्ष्मण सिंह के बेटे प्रेम सिंह की शादी थी। शादी समारोह के दौरान रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। परिजन बैग की तलाश कर रहे थे लेकिन बैग नहीं मिला। बैग में करीब 12 लाख रुपए थे। अंत में दूल्हे के परिजनों ने होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला एक बच्चा रुपयों से भरा हुआ बैग ले जा रहा है। 
उसके साथ एक युवक उसका घटना में साथ दे रहा है। बताया जा रहा है कि बैग में करीब 12 लाख  रुपए थे। 12 लाख की चोरी होने से दूल्हे के परिजन पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। सीसीटीवी फुटेज लिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई। अब देखना यह है कि सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस कितने समय में इस गैंग का पर्दाफाश कर पाती है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...