अलवर। रेलवे और जेल प्रहरी सहित ग्रुप डी परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर युवाओं को ठगने वाले दो युवकों को अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग परीक्षा से पहले पेपर की आंसर की उपलब्ध कराते थे। पुलिस का कहना है कि अलवर में सरकारी नौकरी लगवाने, लिखित परीक्षा पास कराने, के नाम पर ठगने वालों का बड़ा गिरोह काम कर रहा है। इसके तार बड़े शहरों और कई राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। अलवर पुलिस की क्यूआरटी टीम में दिनेश कुमार नाम का युवक कांस्टेबल के पद पर नौकरी करता है। उसने बताया कि 27 अक्टूबर को उसके पास एक फोन आया। फोन करने वाले युवक ने ग्रुप डी पेपर की आंसर की उपलब्ध कराने के नाम पर 3 लाख 50 की मांग की। पूछताछ करने पर उसने बताया कि परीक्षा शुरु होने से पहले मेरा दोस्त व्हाट्सएप पर आंसर की उपलब्ध कराता है।
सबूत के तौर पर उसने पुरानी परीक्षाओं में युवकों को उपलब्ध कराने वाले पेपर और उनसे बातचीत के मैसेज भी व्हाट्सएप पर दिखाएं। दिनेश ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने योजना बनाकर फोन करने वाले युवक से संपर्क किया और ग्रुप डी परीक्षा में पास कराने की बात कही। उनके बताए अनुसार पुलिसकर्मी सादा वर्दी में उनसे मिलने पहुंचे और एक होटल में रूम भी बुक कराया। कई दिनों की कशमकश के बाद पुलिस ने इस मामले में रामवीर उम्र 22 साल निवासी रोनपुर लक्ष्मणगढ़ और संदीप उम्र 26 वर्ष निवासी रेणागिरी मुंडावर को गिरफ्तार किया है। रामवीर अभी अलवर के नया बास एरिया में रहता है।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने परीक्षाओं में आंसर की उपलब्ध कराने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने की बात कबूली है। सीओ सिटी प्रियंका ने बताया कि यह लोग अब तक कई बेरोजगार युवकों अपना निशाना बना चुके हैं। इनसे पूछताछ.......Read More
No comments:
Post a Comment