सूरौठ। कांग्रेस प्रत्याशी भरोषी लाल जाटव की आम सभा और जान सम्पर्क के दौरान समर्थकों द्वारा वीएसटी दल के निर्वाचन अधिकारी और कैमरामेन के साथ की हाथापाई का मामला सूरौठ के अम्बेडकर आश्रम पर घटित हुआ।
वीएसटी दल के रमेशचंद डागुर ने बताया की चुनाव निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मैं और मेरे साथ एक वीडियोग्राफर सूरौठ के अम्बेडकर आश्रम पर चल रही सभा की निगरानी के लिए पहुंचे जहां निगरानी के लिए जैसे ही वीडियोग्राफी करना चालू किया तो भरोषी लाल जाटव जोकि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हैं उनके समर्थकों ने कैमरामेन अजीत सिंह के हाथों से कैमरा छीन लिया रिकॉर्ड किये गए वीडियो की DV कैसेट निकालकर कैमरा को तोड़ने का प्रयास के साथ ही समर्थकों ने वीएसटी दल के निर्वाचित अधिकारी और कैमरामेन पर हाथापाई करने लगे। घटना स्थल से जैसे तैसे निकल कर अपने आप को बचा कर सूरौठ थाना मैं उक्त घटना की जानकारी दी। आपको बता दे की वीएसटी दल जिला निर्वाचन आयोग के आदेश पर ही रैली की निगरानी के पहुंचे थे। ReadMore
No comments:
Post a Comment