सरपंच को रिश्वत मामले में जमानत मिलने पर ग्रामीणों में रोष

रानी। उपखण्ड के रानीकला सरपंच सन्तोष भाटी और शिक्षक पति नारायणलाल भाटी को एसीडी द्वारा नाला निर्माण के मामले में 10 हजार की रिश्वत के मामले में ट्रेप होने के बाद 5 नवम्बर को पाली एडीजे सेशन कोर्ट से दोषी सरपंच और पति को 5 वर्ष की बेटी के लालन पालन को देखते हुए मानवीय पक्ष को ध्यान में रखते हुए जमानत पर छोड़ा। सरपंच के जमानत पर छूटने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचने पर ग्रामीणों ने भारी रोष व्यक्त करते हुए जम कर नारे बाजी की और पंचायत भवन के तालाबंदी कर दोषी सरपंच को जांच पूण नही होने तक पंचायत के कार्यो में हस्तक्षेप नही करने को लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया। 
सैकड़ों सर्व जाति समुदायों ने विकास अधिकारी और ऊपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया, जांच पूर्ण तक पंचायत नही आने पंचायतों के हर गतिविधि और कार्यो......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...