बदमाशों की गोलियों की गूंज ने पुलिस पर किये सवाल खड़े

श्रीगंगानगर पुरानी आबादी स्थित मोहर सिंह चौक पर रात को दो गुटों में फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई। फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने हमलावरों पर पत्थर बरसाए जिससे वे कार छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर खड़ी कार की तलाशी ली। कार में देसी कट्टा, कारतूस और गंडासी मिली है। वारदात के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए मोहर सिंह चौक और राजकीय चिकित्सालय में पुलिस तैनात कर दी गई है। वारदात प्रेम प्रसंग के चलते होना बताया गया है। इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होने लगे है। 
शहर के चारों तरफ पुलिस के लगे नाके और हर रोज शहर से गांव-गांव तक फोर्स द्वारा निकाला जा रहा फ्लेग मार्च भले ही चुनाव में आपराधिक तत्वों को शांत करने का संदेश होगा, लेकिन इतनी चौकसी के बाद भी अगर शहर के मुख्य स्थान पर बदमाश गोलिया की गूंज से दहशत फैलाकर युवक की जान लेने में संकोच नहीं करें तो ऐसे तत्व चुनाव में आंतक फैलाने से कैसे बाज आ सकते है। रात को पुराणी आबादी के मोहरसिंह चौक पर हुई यह घटना पुलिस की ढिलाई और बदमाशों के हौशलों को बताने के लिए काफी है। रात करीब आठ बजे दो कारों में सवार होकर कुछ युवक पुरानी आबादी के मोहर सिंह चौक पर आ गए। जहां कुछ युवकों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई और मोहल्ले के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई हमलावर युवक कार छोड़कर भाग गए। 
वारदात में राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित चौधरी कॉलोनी के 20 वर्षीय आयुष सहारण पुत्र संजय सहारण तथा मोहर सिंह चौक पुरानी आबादी निवासी 23 वर्षीय सुनील पुत्र गुलाब राइका घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से गोली लगने से घायल हुए आयुष को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। जहां एक निजी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। घायल सुनील राइका का राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर मिली कार और बाइक को जब्त कर लिया। झगड़े में हुई एक युवक की हत्या के बाद मोहर सिंह चौक और राजकीय चिकित्सालय में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। दो गुटों में फायरिंग में आयुष की मौत के बाद राजकीय चिकित्सालय में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और देर रात तक लोगों की संख्या बढ़ती गई। 
उधर पुलिस के हाथ ज्यादा तो कुछ कामयाबी नहीं लगी लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर मिली कार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। कार कौन लेकर वहां गया और कार में सवार कौन-कौन लोग थे। इसके अलावा घटनास्थल पर मिली बाइक के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन घटना की पुष्टि नहीं हो रही। वहीं पुलिस अधिकारियों को प्राथमिक जानकारी मिली है कि मोहरसिंह चौक और चहल चौक के कुछ युवकों में किसी युवती को लेकर दो-तीन दिन पहले झगड़ा हो गया था। इस झगड़े को लेकर......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...