जोधपुर। राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत ने जोधपुर शहर में जनसम्पर्क की शुरुआत की । इस दौरान गहलोत ने उदय मंदिर स्टेडियम से ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जुलूस स्टेडियम से शुरू होकर जालोरी गेट पर खत्म हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। साथ ही गहलोत ने मुस्लिम समाज के लोगों से संपर्क भी किया।
जुलूस को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने शहर में पावटा सी ब्लॉक, मदेरणा कॉलोनी, सामुदायिक भवन जाटावास, लक्ष्मी नगर, डीगाड़ी चौराहा, तिलक नगर प्रथम, भदवासिया, तेल बस्ती, चामुंडा माता का मंदिर, सामुदायिक भवन सहित करीब 10 से ज्यादा जगहों पर जनसंपर्क किया। और लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश का मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना चुका है। ReadMore
No comments:
Post a Comment