बालाजी आश्रम सत्संग में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम


दौसा। बालाजी आश्रम झोपड़ीन में चल रहे याेग शिविर में आसपास के श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। बालाजी आश्रम के स्वामी रामानंद सरस्वती के द्वारा यहां पर योग की विभिन्न आयाम सिखाए जा रहे हैं जिसमें सुबह प्रात कालीन 6:00 बजे से 8:00 बजे तक नित्य योग क्रियाएं करवाई जा रही है। इस याेग के अंदर के आसपास के श्रद्धालुओं की भारी संख्या में यहां पर भीड़ रहती है, इसी कड़ी में मंगलवार को आश्रम में सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीणों के श्रद्धालुओं ने इस में भाग लिया स्वामी रामानंद सरस्वती महाराज ने और आसपास के श्रद्धालुओं ने सत्संग का यहां पर लाभ लिया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...