भयमुक्त मतदान के लिए सीआरपीएफ ने किया फ्लेग मार्च


किशनगढ़बास। विधानसभा चुनाव 2018 में कानून व्यवस्था बनाए रखने, निर्भय होकर मतदान करने सहित आचार संहिता की पालना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, तहसीलदार देवी सिंह मीणा और थाना किशनगढ़बास के जवानों ने  कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में फ्लेग मार्च किया। 
थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में कानून व्यवस्था बनाए रखने सहित धारा 144 की पालना, आचार संहिता की पालना, अपराधियों में भय बनाने को लेकर इलाके की जनसंख्या, साक्षर, निरीक्षण, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों, गौतस्करी, भाईचारा और सदभावना बनाए रखने, शांति सौहार्द बिगाड़ने वाले की जानकारी, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने सहित अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी बनाए रखने और पारदर्शी, निष्पक्ष, भयमुक्त मतदान के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल देहली की ई-213 महिला बटालियन महिला जवान और पुरूष जवान और थाना किशनगढ़बास के पुलिस के जवानों ने कस्बे के मुख्य बाजार, खैरथल रोड़, तिजारा रोड़, अलवर रोड़ और क्षेत्र के ग्राम चामरोदा, बोलनी, मिर्जापुर, चाचाका, मोठूका, धमूकड़, पड़ासला आदि में फ्लेग मार्च किया। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...