सवाई माधोपुर। जिले की मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेक्टर ट्रोली जब्त किये है। पुलिस ने जब्त किये गये सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को मलारना डूंगर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया और खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चुनावी के मद्दे नजर मलारना थाना अधिकारी बृजेन्द्र सिंह मलारना स्टेशन क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त करते हुए जब वो मकसूदन पुरा इलाके में पहुंचे तो खेत के रास्ते बजरी से भरे 4 टैक्टर ट्रॉली आते हुए नजर आये। इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया।
पुलिस को आता देख चालक बजरी से भरे ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग निकले। बाद में पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर मलारना डूंगर थाने में खड़ा किया। गौरतलब है कि न्यायालय के आदेशों के बाद भी बनास नदी क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। जिसे लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती है। पुलिस कार्यवाही को लेकर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। ReadMore
No comments:
Post a Comment