पुंछ हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी हुए गिरफ्तार


जम्मूकश्मीर। पुंछ हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार किया और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जम्मू के पुंछ जिले से सुरक्षा बालो ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किये हैं। पुलिस ने राजौरी-पुंछ हाईवे से दो आतंकियों को एके-56 राइफल्स के साथ गिरफ्तार कर किया।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जरन वाली गली के पास सेना की 25 आरआर और पुलिस ने एक टवेरा गाड़ी की जांच की जिसके बाद पुलिस ने पुलवामा के रहने वाले दो शख्स शबीर अहमद और मोहम्मद अकीब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से दो AK-56 राईफल्स के साथ भारी मात्रा में हथियार जब्त किया है।
दोनों आतंकियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान जैन मोहम्मद शेख और नासिर-उल-इस्लाम के तौर पर हुई। दोनों ही हिजबुल मुजाहिदीन से संबद्ध हैं। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...