बागी विधायकों और प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी में हुई मीटिंग


जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बागी विधायकों और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की गई। भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद विरोध के स्वर उठने लगे ऐसे में बीजेपी में बगावत देखने को मिल रही है लेकिन पार्टी प्रतिनिधि बागियों को मनाने में जुट चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राजस्थान चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत बागावत करने वालों को मनाते नजर आ रहे हैं। आज भी पार्टी कार्यालय में बागियों को कैसे साधा जाए इस पर मंथन किया गया। इस मीटिंग में अविनाश राय खन्ना प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ओम माथुर, संगठन मंत्री चंद्रशेखर वी सतीश और ज्योति किरण मौजूद रहे।
पार्टी में हो रही बगावत को लेकर ओम माथुर ने कहा की 131 सीटों में मात्र दो-चार जगह पर विरोध है पर वह भी हमारे कार्यकर्ता है। हम उनसे बातचीत करके उन्हें मना लेंगे। वहीं ओम माथुर ने रामेश्वर डूडी और सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा की हमारी पार्टी तो टिकट के लिए 2 महीने से बूथ स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक हर छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है और कांग्रेस में तो दो नेता ही आपस मेे लिस्ट फाड़ कर फेंक रहे हैं यह लोगों की गलतफहमी है बीजेपी में बगावत है बल्कि चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह हैै। MoreClick

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...