अमर शहीद सेवा समिति ने जीता कबड्डी का खिताब


भोपालगढ़। बुड़किया के अमर शहीद भूपेंद्र कालिराणा के 6 वे शहादत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में अमर शहीद सेवा समिति जोधपुर की टीम ने आसापुर की टीम को बेहद रोमांचक मैच में हराकर खिताब अपने नाम किया। अमर शहीद के पिता डांवरराम कालिराणा ने बताया की 13 नवंबर को अमर शहीद भूपेंद्र कालिराणा के 6 वे शहादत दिवस के उपलक्ष्य में रन फाॅर भुपी मैराथन दौड़ में सेना के द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि के रूप में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 
दिन में श्रद्धांजलि सभा शहीद परिवार सम्मान समारोह, रक्तदान शिविर, प्रतिभा सम्मान समारोह और रात्रि को एक शाम शहीद भुपी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें डॉक्टर ओम मुंडेल डिगरना और सोहन सियाग अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुति देंगे। सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...