डकैतों ने किया पुलिस पर जानलेवा हमला

धौलपुर जिले में बजरी, बागी, बदमाश और बंदूक का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा रहा है। आमजन की बात तो दूर रही। सुरक्षा व्यवस्था का माद्दा रखने वाला पुलिस महकमा भी अब बदमाशों के हमलों से अछूता नहीं है। जिसे लेकर आमजन में भारी आक्रोश बना हुआ हुआ है। बीती देर रात फिर धौलपुर जिले के बाड़ी के सदर थाना इलाके के सनोरा रोड पर गश्त के दौरान चार बाइकों पर सवार आठ डकैतों ने बाड़ी के सदर थाना में तैनात कॉन्स्टेबल को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल कॉन्स्टेबल को तुरंत बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल को रैफर कर दिया हैं। वारदात की सूचना के बाद एसपी डीडी सिंह, एएसपी राजेंद्र वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायल कॉन्स्टेबल से मामले की जानकारी ली। 
कॉन्स्टेबल धर्मवीर गुर्जर ने बताया कि देर रात को किसी अज्ञात ने मोबाइल द्वारा सूचना दी कि सनोरा रोड पर चार बाइक सवार हथियारबंद बदमाश घूम रहे है। पुलिस ने टीम गठित कर सनोरा रोड को क्रॉस कर पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों के हथियार से निकली गोली कॉन्स्टेबल की कांख में लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण बदमाश जंगलों में फरार गए। बदमाश आनन-फानन में दो बाइक, मोबाइल और अन्य को छोड़ फरार हो गए। जिन्हे पुलिस ने जब्त किया है। 
जिले में बदमाशों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो माह की बात की जाए तो........Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...