हेलमेट के प्रति जागरूक करने हेतु निकाली रैली


बालोतरा। यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हेलमेट अनिवार्य अभियान BTS न्यूज़ की पहल के तहत गुरुवार को प्रथम रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए द्वितीय रेलवे क्रॉसिंग और टैक्सी स्टैंड से पुलिस गुमटी तक बच्चों की हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में बच्चों के हाथ में यातायात नियमों की तख्तियां थी। जिससे आमजन इन नियमों को समझें और अपने जीवन में उतारे ताकि भविष्य की दुर्घटनाओ से बचा जा सके। इसी मौके पर यातायात प्रभारी पुखाराम ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सहायक उपनिरीक्षक भलाराम और पुलिस मय जाब्ता रैली में मौजूद रहे बालोतरा यातायात पुलिस के इस मुहिम की जनता ने प्रशंसा भी की। 
पुलिस की ओर से शहर में गुरुवार को रैली निकालकर शहरवासियों को जागरूक किया और हेलमेट पहनने का आग्रह भी किया। वहीं इसी दौर में बच्चों की रैली में उत्साह नजर आया। कहा जाता है कि जीवन एक अनमोल है। उसी पंक्ति को सरोकार करते बच्चो ने आमजन से हेलमेट पहनने की अपील की और रैली के माध्यम से यातायात के नियमो की पालना करने का आग्रह भी किया। यातायात पुलिस की इस अहम पहल से बुधवार से बालोतरा शहर में हेलमेट की अनिवार्यता कर दी गयी है। वही जो भी यातायात के नियमो की अवहेलना करेगा। यातायात पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...