साम्प्रदायिक एकता की बनी मिसाल

सिंघाना। दीपावली पर दरगाह के दर पर दीपावली को लेकर राजस्थान का झुंझुनू जिला सांप्रदायिक एकता की मिसाल को लेकर प्रदेश नही अपितु पूरे देश में चर्चा में बना रहा है। उसी साम्प्रदायिक मिसाल को कायम रखते हुए झुंझुनू जिले के सिंघाना कस्बे के पत्थर मार्केट के हिन्दू व्यापारियों ने मुस्लिम समुदाय के युवक को घोड़ी पर बैठाकर बाजार में बिंदोरी निकाली। जानकारी के अनुसार मुस्लिम धर्म के शब्बीर खानके पुत्र आरिफ खान की शादी ग्यारह नवम्बर को होनी है।
शबीर खान का सिंघाना के हरिदास मार्केट और पत्थर व्यापारियों से उठ बैठ है। गुरुवार सायं को मंडीके व्यापारियों ने मिलकर आरिफ खान की बिंदौरी निकालने समाज को सराहनीय संदेश देने की सोची और व्यापारियों ने मिलकर आरिफ खान को बाजार में घोडी पर बैठाकर डीजे की धुन पर नाचते हुए बाजार से उनके घर तक गए और दुल्हे को आर्शीवाद दिया।
कस्बे में इस बात को लेकर काफी चर्चा.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...