समदड़ी। जोधपुर से चलकर समदड़ी होते हुए सिवाना कि तरफ जा रही कछवा ट्रेवल्स की सवारियों से भरी एक निजी बस बामसिन शरद के पास ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई। बस में सवार सभी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को 108 की सहायता से समदड़ी राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी का उपचार जारी है और वहीं बस में बैठी सवारियों से मिली जानकारी के अनुसार बस में कंडक्टर नहीं होने से ड्राइवर ही सवारियों से पैसे इकट्ठे कर ड्राइवर सीट पर जाकर चलती गाड़ी से ही पैसे गिन रहा था।
उस दरमियान बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क के पास गड्ढे में पलटी खा गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं समदड़ी थाना अधिकारी से.......Read More
No comments:
Post a Comment