चुनाव की एसएसटी टीम ने पकड़ा हथियार सप्लायर


झुन्झुनू। पुलिस ने शुक्रवार को सुबह बड़ी कार्यवाही करते हुए हथियार सप्लायर को देशी कट्टे सहित गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि एसएसटी टीम प्रभारी विद्याधर शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र में एक हथियार सप्लायर अवैध हथियार सप्लाई के लिए आया हुआ है। इस पर थानाधिकारी खेतड़ी विक्रमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने खेतड़ी-नीमकाथाना सड़क पर वन विभाग के पास मोटरसाइकिल लेकर खड़े कागरकठा मिर्जापुर उत्तरप्रदेश निवासी जयवीर सिंह को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो एक देशी कट्टा तीन जिन्दा कारतूस और एक खाली कारतूस मिले जिन्हे जब्त किया और आरोपी को गिरफ्तार कर मोटर साईकिल भी जब्त की और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने झुन्झुनू और सिंघाना से हथियार सप्लाई करना स्वीकार किया है। इसके साथ ही नशीले पदार्थों की सप्लाई में भी लिप्त होना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और उतरप्रदेश में कई मामले दर्ज है और सम्बन्धित थानो से जानकारी ली जा रही है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...