पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों किया प्रदर्शन


झुंझुनूं। पुरा की ढाणी में गंदे की पानी की निकासी की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकर्ता रिटायर्ड फौजी युनूस खां ने बताया कि गांव से गुजरती सीकर रोड पर गांव के कुछ घरों से निकलने वाला गंदा पानी इकट्ठा होकर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क पर गंदे पानी की वजह से आए दिन वाहन चालक हादसे का शिकार हो रहे हैं और साथ ही गुजरने वाले राहगीरों के कपड़े भी खराब हो जाते है। ग्रामीणों ने बताया कि जिन घरों से गंदा पानी निकलता है और जिसमें में कोई भी गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। लेकिन यह लोग निकासी पाईप को कुईं से नहीं जोड़ रहे। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर सरपंच को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...