अस्पताल में चिकित्सकों के पद रिक्त, मरीजों को नहीं मिल रहा इलाज


बयाना। कस्बे में स्थित उपखंड के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों के कई पद काफी समय से रिक्त होने और अन्य सामान्य सुविधाऐं भी उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। मौसमी बीमारियों से जूझ रहे मरीज बडी उम्मीदों के साथ इस सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आते है। लेकिन वहां चिकित्सकों की कुर्सियां खाली देख या मौजूद चिकित्सकों के यहां मेले जैसी भीड देखकर उन्हें घंटो इंतजार के बावजूद निराश होकर बैरंग वापस लौटना पडता है। अस्पताल में मरीजों की भारी भीड देखी गई लेकिन अस्पताल में कुल मिलाकर पांच चिकित्सक मौजूद रहे।
जिनमें दो चिकित्सक ऐसे भी है जिन्हें मरीज दिखाना पसंद नही करते। इस दिन यह दोनों चिकित्सक अपने अपने चैंबरों में अकेले बैठे देखे गए। जबकि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.रामकुमार और फिजिशियन हेमेन्द्र बंसल, सहित मौजूद तीन अन्य चिकित्सकों के यहां मरीजों की मेले जैसी भीड देखी गई। वहां मौजूद कई लोगों ने बताया कि इन चिकित्सकों के पास रोजाना ऐसे ही भीड लगी रहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के राजकीय रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों के 22 पद स्वीकृत है। जिनमें से 11 पद काफी समय से रिक्त पडे है। मौजूदा चिकित्सकों में से भी दो चिकित्सक काफी समय से अवकाश पर है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...