पुष्कर। मेला स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का आगाज मेला स्टेडियम में कलक्टर आरती डोंगरा ओर आई जी बीजू जार्ज जोसेफ ने पूजा अर्चना और झंडारोहण कर किया। पुलिस के सशस्त्र जवानों ने ध्वज को सलामी दी और पूरा स्टेडियम देशी विदेशी पर्यटकों से भरी गया। मेला स्टेडियम में स्कूली बालिकाओं ने राजस्थानी गीतों पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। मशहूर नगारा वादन नाथूराम सोलंकी की टीम ने जोरदार प्रस्तुति देते हुए देशी विदेशी पर्यटकों का मन जीत लिया।
पुष्कर मेले के आयोजनों के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर कलेक्टर ओर पुष्कर मेला समिति की अध्यक्ष आरती डोंगरा ने बताया कि पुष्कर मेले में श्रद्धालुओं और पशुपलकों की सुविधाओं में कमी नही रखी जायेगी। सरोवर के 52 घाटों पर दीपदान होगा और रोज रात्रि में रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित होंगे। देशी विदेशी पर्यटकों के बीच राजस्थानी परम्परा कब्बडी, सतोलिया, फुटबाल, मटका दौड़, लगान तर्ज पर क्रिकेट समेत कई खेल आयोजित किये जायेंगे। आई जी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि ब्रह्मा मन्दिर, सरोवर मुखय बाजार मेला मैदान समेत पूरे पुष्कर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। महिलाओं की खास सुरक्षा के लिए बाइक पर महिला पुलिस के दस्ते भी तैनात किए गए है। ReadMore
No comments:
Post a Comment