गुजरात जा रही सात लाख की अवैध शराब पकड़ी


आबूरोड। रीको पुलिस ने गुजरात ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद की। कंटेनर ट्रक में एयर कंडीशनर की आड़ में हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब को गुजरात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मावल सरहद पर देर रात कार्रवाई करते हुए। कंटेनर ट्रक में भरे विभिन्न ब्रांडों के 120 कार्टून और कंटेनर ट्रक को जब्त किया और साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया। शराब का अनुमानित मूल्य करीब 7 लाख रुपए है। पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव के तहत अवैध हथियार, नकदी और गुजरात में की जा रही अवैध शराब तस्करी की रोकथाम का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत हेड कांस्टेबल भवानी सिंह ने मुखबिर की सूचना मिली। एएसआई कैलाश चंद मय जाब्ता के पुलिस चौकी मावल के सामने सख्ताई से नाकाबंदी की। इसी दौरान आबूरोड की तरफ से आ रहे कंटेनर ट्रक को रोककर जांच की गई। ट्रक में एयर कंडीशनर के कार्टून में हिमाचल प्रदेश निर्मित अवैध शराब के 120 कार्टून जब्त किये। पुलिस ने कंटेनर ट्रक चालक अलवर के सिरयानी के जौहरी मोहल्ला निवासी अमन कुमार यादव को गिरफ्तार किया और जब्त शराब की अनुमानित कीमत 7 लाख रूपए आंकी गई है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...