टिकट को लेकर भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा


जयपुर। विधानसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे के साथ ही अब पार्टी मुख्यालय में विरोध और मतभेद मान-मनुहार खुलकर देखने को मिल रही है। कल से कई विधानसभा के कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे। मंगलवार को चाकसू के भाजपा कार्यकर्ता और सवाई माधोपुर से दिया कुमारी के समर्थक बीजेपी कार्यालय पहुंचे और अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की।
भले ही भाजपा ने 131 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी हो लेकिन अभी 69 उम्मीदवारों की लिस्ट आना बाकी है। अभी से ही पार्टी में खुलकर विरोध और मतभेद सामने आने लगे हैं मंगलवार जहां बीजेपी ऑफिस में चाकसू के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी ऑफिस पहुंचे और स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की की मांग करते हुए लक्ष्मीनारायण बैरवा और प्रमिला कुंडारा का खुलकर विरोध किया और इन्हें चाकसू से बाहर का ही बता दिया।
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां से किसी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दी जाए। जिससे चाकसू में हो रहे विरोध को थामा जा सके और यहां से भारतीय जनता पार्टी की सीट दोबारा बीजेपी के पक्ष में आ सके। चाकसू से आए इन स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार नए चेहरे के साथ स्थानीय उम्मीदवार पर अगर भाजपा दाव लगाती है तो चाकसू से विधानसभा सीट निकल जाएगी वरना बीजेपी को चाकसू की सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...