कोटा। विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट में 100 ग्राम अवैध अफीम सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित रकम एक करोड़ बताई जा रही है। विज्ञान नगर पुलिस सब इंस्पेक्टर अब्दुल रशीद ने बताया कि डकनिया स्टेशन स्थित अंधेरी पुलिया पर मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान डीलक्स मोटरसाइकिल आरजे 28 एसक्यु 7725 पर एक व्यक्ति पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल वापस लेकर भागने लगा।
जिससे मोटर सायकल स्लिप होकर गिर गई जिसे पुलिस ने पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई। उसने अपने पेट पर सफेद साफी में अवैध अफीम की पुड़िया बन्धी मिली। इसकी तुलना की गई तो अवैध अफीम का वजन 100 ग्राम निकला। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर बारां जिले के छीपाबडौद गांव पीपलखेड़ा निवासी बाबूलाल लोधा 40 पुत्र हरलाल को गिरफ्तार किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी से पूछताछ कर अवैध माल की सप्लाई और कहा से माल लाया है। इसकी पूछताछ की जा रही है और जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। ReadMore
No comments:
Post a Comment