मन की बात की गोल्डन जुबली का प्रसारण लोगों ने सुना


जालोर। भाद्राजून कस्बे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ’मन की बात’ की गोल्डन जुबली 50वी कड़ी का प्रसारण स्थानीय कस्बेवासियों ने सुना। मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत का मूल-प्राण राजनीति नहीं है और भारत का मूल-प्राण राजशक्ति भी नहीं है। भारत का मूल-प्राण समाजनीति है और समाज-शक्ति है। साथ ही उन्होंने कहा की जब ’मन की बात’ शुरू की थी, तभी मैंने तय किया था कि इससे राजनीति नही हो, नहीं इसमें सरकार की वाहवाही और न इसमें कहीं मोदी हो और मेरे इस संकल्प को निभाने के लिए सबसे बड़ा सवाल, सबसे बड़ी प्रेरणा आप सब से मिली हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को स्थानीय कस्बेवासियों ने रेडियो के माध्यम से सुना। इस मौके पर धन दास वैष्णव, थान सिंह निम्बला, राजूदास, रमेशसिंह राजपुरोहित, महेन्द्रसिंह, माधुदास, जवानाराम, छोगसिंह भाटी, मंगलाराम समेत कई लोग मौजूद थे। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...