धोलपुर। अगर आप निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में अपनी बीमारी की जांच कराने जा रहे है तो जरा सावधान हो जाइये। आपका बिना बीमारी के भी ऑपरेशन किया जा सकता है। आपके भामाशाह कार्ड में सरकार द्वारा भेजी गई राशि के ऑपरेशन के नाम से निकाला जा सकता है। ऐसा ही एक मामला धौलपुर जिले के सैपऊ उपखण्ड में सामने आया है। उपखण्ड के उच्च प्राथमिक विद्या मंदिर गोपालपुर में 21 नवम्बर 2018 को विशाल निशुल्क कान, नाक, गला रोग शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में दीप ईएनटी हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर सुदीप जैन द्वारा शिविर में पधारे मरीजों का निशुल्क जांच और परामर्श किया गया। वहीं करीब दर्जन भर मरीजों को चिन्हित कर जयपुर इलाज के लिए ले जाया गया। जयपुर से इलाज कराकर लौटे मरीजों का वाक्या सुन परिजनों के होश उड़ गए। मरीजों को चिकित्सकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि फूलपुर निवासी 35 वर्षीय मंजू पत्नी रामकिशन को सीने में गांठ की शिकायत थी और उसका नाक का ऑपरेशन कर दिया। ReadMore
No comments:
Post a Comment