उत्तरप्रदेश। सोमवार की पूर्व रात्रि को मथुरा जनपद के पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब गाइड द्वारा एक विदेशी महिला श्रद्धालु के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में महिला की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर उस को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया हैघटना का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता अपनी शिकायत लेकर मथुरा के थाना महावन में पहुंची। यहां उसने अपनी दी हुई शिकायत में लिखा है कि वह 4 दिन पूर्व दक्षिण अफ्रीका से ब्रज भ्रमण के लिए मथुरा आई हुई थी।
जहां एक गाइड ने उसे ब्रज घुमाने के नाम पर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया आनन-फानन में मामले को स्थानीय पुलिस ने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ला दिया। और उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर तत्काल महिला की रिपोर्ट दर्ज कर उसे चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मथुरा के जिला महिला अस्पताल भिजवा दिया गया। जहां उसका चिकित्सकीय परीक्षण जारी है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की साथी द्वारा दी गई। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। हालांकि पीड़िता कोई भी पुलिस कार्यवाही करने के लिए मना कर रही है। किंतु पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी। ReadMore
No comments:
Post a Comment