वसुंधरा राजे की आमसभा

बीकानेर। आमसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने काँग्रेस पर जमकर हमला बोला और अपने कार्यकाल के दौरान किये गए विकास कार्य को जनता को गिनाए। राजे ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के नेता मोदी जी की जाति पूछते है तो कभी उमा भारती की जाति।उनके पास अब कुछ नहीं बचा है तो ये जाति को लड़ाने का काम शुरू कर दिया है। जो काम हमने 5 साल में किया वो काम कांग्रेस 55 सालों में नही कर पाई इसलिए ये बौखला गए है। राजे ने कहा कि हमारी सरकार सातों संभागो में गई गावो का दौरा किया और जनता के बीच में जाकर जनता को हिसाब दिया।
लड़कियों से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के लिए कानून लाये जिसे अब तक 9 लोगों को फांसी की सजा मिल चुकी है। वही PM मोदी के सामने झुकने पर राजे ने विपक्षी को जवाब देते हुए कहा कि क्या PM और राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने झुकना नहीं चाहिए।  आप लोग क्या क्या करते है वो मै बता नही सकती। राजे ने कहा कि जब मैने गांवों का दौरा शुरू किया तो कांग्रेस के लोग कहते है कि जयपुर में नही बैठती ओर जब जयपुर में रहती हूं तो ये लोग कहते है कि बाहर नही निकलती। उनके पास अब कुछ नहीं बचा तो ये लोगो को बांटने का कार्य कर रहे है । ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...