जोधपुर। जिस पिता ने अपने बेटी को खुशी-खुशी घर से निकाह कर विदा किया उसे क्या मालूम था कि उसके खिलाफ ससुराल वाले पहले से ही षड्यंत्र रचे हुए है। वह रात भर सुहाग की सेज पर बैठी रही लेकिन पति नहीं आया। पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर ना सिर्फ उदयमंदिर थाने में खुद की फर्जी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी बल्कि तीन तलाक का कागज भी कुछ दिन बाद थमा दिया। हालांकि तीन तलाक कानून पर अब भी कोर्ट में कुछ शर्तों पर सुनवाई जारी है।
यह मामला शहर की एक मुस्लिम महिला के साथ घटित हुआ है जो पांच माह से पीहर में ही बैठी है। अब उसने अदालत से इस्तगासा कर प्रतापनगर थाने में सोमवार को इसकी रिपोर्ट दी है। मुस्लिम महिला अध्यादेश में दर्ज इस प्रकरण की जांच एसआई मुकनदान की तरफ से की जा रही है। दरअसल चांदणा भाखर के देवी रोड 11/ के(444 ) की रहने वाली रूहिना का निकाह इसी साल 4 जुलाई को मुस्लिम रीति रिवाज से शहजाद खां के साथ हुआ था। पांच जुलाई को अब्दुल सलीम ने रिसेप्शन रखा था। छह जुलाई को रूहिना अपने ससुराल पहुंची। तब रात में उसके ससुराल वालों ने उसे सेज पर भेज दिया और कहा कि जब तक वह ना कहे बाहरमत आना। इस पर रूहिना रात 12 बजे तक सेज पर बैठी रही लेकिन उसका पति शहजाद नहीं आया। उसी रात उसके ससुराल वालों ने मिलकर उसके........Read More
No comments:
Post a Comment