बीजेपी नेता राजेश नागर पर लगे कंपनी हड़पने का आरोप


हरियाणा। बड़ी बड़ी सोसाइटियों में सुरक्षा कर्मियों प्लम्बिंग और अन्य मेंटेनेंस की सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली लग्जरी फैसलिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड  कंपनी के डायरेक्टर ने आज एक प्रेसवार्ता कर बीजेपी के तिगावं विधानसभा के नेता राजेश नागर पर अपनी कंपनी हड़पने का दबाव बनाने और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है की कल बीजेपी नेता राजेश नागर ने अपने बाउंसरों के माध्यम से दबाव बनाकर और धमकाकर उसे अपने घर बुलाया जहाँ बाउंसरों की मौजूदगी में उसे अपने इलाके से कंपनी छोड़कर चले जाने को कहा।
जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित में पुलिस को दी लेकिन कोई कार्यवाही न होते देख और अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर पीड़ित ने प्रेसवार्ता के माध्यम से गुहार लगाई। गौरतलब है की बीजेपी नेता राजेश नागर पिछले चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता राजेश नागर का काफी दबदबा माना जाता है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीड़ित कंपनी के डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव ने आरोप लगाते हुए बताया की उक्त नेता जबरन मेरी कंपनी को खरीदना चाहता है। ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...