हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद बजरी खनन जारी

जैसलमेर। राजस्थान मेंं उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी बजरी माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। पूरे प्रदेश में बजरी के अवैध खनन का दौर जारी है। वहीं जैसलमेर भी इससे अछूता नहीं रहा। जैसलमेर में खनन माफिया काफी सक्रिय है। वे रात को खनन करके चोरी छिपे बजरी परिवहन कर रहे है। बजरी खनन की रोकथाम के लिए टीम भी बनायी गयी है परन्तु वह भी नकारा साबित हो रही है। कुछ पैसों के लालच में खनन माफिया पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचा रहे है। अवैध बजरी खनन के मामले में उपखंड भणियाणा क्षेत्र में साकड़ा से रातड़िया रोड पर गश्त के दौरान चेकिंग करते समय अवैध रूप से बजरी भरकर ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर एक जने को गिरफ्तार किया है।
भणियाणा पुलिस थानाधिकारी राणाराम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थानाधिकारी सहित भणियाणा पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल गोविन्दा राम, कांस्टेबल गोगा राम, ओम्पप्रकाश, आईदान राम, अशोक आदि ने गश्त के दौरान साकड़ा रोड पर.......Read More

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...