भरतपुर। पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सारस चौराहे स्थित एक होटल से भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी के निर्देशन में यह कार्रवाई अमल में लाई गई पुलिस ने होटल के एक कमरे से दो देसी तमंचे एक राइफल धारदार हथियार सहित तारों से बंधे हुए डंडे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने इस दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जप्त किया है। साथ ही होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सारा चौराहे के पास स्थित उन्नति होटल में कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ मौजूद हैं जिस पर क्राइम की मीटिंग ले रहे एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ होटल पर छापा मारा पुलिस को आता देखते हुए बदमाश फरार हो गए बाद में पुलिस ने होटल की गहनता से तलाशी ली और एक कमरे से अवैध हथियार सहित फर्जी वोटर आईडी काफी मात्रा में बरामद किए पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया। होटल संचालक के घर पर भी पुलिस ने सर्च किया इसके अलावा कई जगहों पर पुलिस ने इस दौरान छानबीन की फिलहाल होटल संचालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और बदमाशों के बारे में पूछताछ कर रही है। ReadMore
No comments:
Post a Comment