सीएम हर सीट को लेकर बेहद चिंतित


झुंझुनूं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश की हर सीट पर पूरी नजर रखे हुए है। यह बात इसी से प्रमाणित होती है कि झुंझुनूं के मंडावा सीट में आज तक खाता नहीं खोल सकी। भाजपा को जिताने के लिए भी पूरी मॉनिटरिंग कर रही है। यहां से भाजपा ने मौजूदा निर्दलीय विधायक नरेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है। यहां पर अलसीसर प्रधान गिरधारी लाल खीचड़ भी टिकट मांग रहे थे। दो दिन पहले उन्होंने बगावती तेवर दिखाए और इशारा किया था कि गलत टिकट वितरण के कारण वे निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। इसलिए उन्होंने अपने गांव बालू की ढाणी में अपने समर्थकों की सभा भी बुलाई और उनसे बात की।
इससे पहले ही सीएम वसुंधरा राजे ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत को फोन कर डैमेज कंट्रोल करने के निर्देश दिए। जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम के निर्देशों से अलसीसर प्रधान को अवगत कराया और इसका असर भी दिखा। अलसीसर प्रधान ने पार्टी के निर्णय को मानते हुए भाजपा का साथ देने की घोषणा की और कहा कि इस बार हर हाल में मंडावा में पहली बार कमल खिलाना है। हालांकि पार्टी के निर्णय को लेकर उनके समर्थक खासे नाराज थे। लेकिन प्रधान ने भावुकता के साथ अपनी बात रखी और सभी को मनाने में कामयाब हो गए। यदि प्रधान चुनाव लड़े तो यह भाजपा के लिए बड़ी परेशानी हो सकती थी।

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...