कांग्रेस को झुंझुनूं में लगा बड़ा झटका


झुंझुनूं। टिकट वितरण को लेकर झुंझुनूं में भी कांग्रेस में असंतोष उभरने लगा है। इसका कितना असर होगा यह तो आना वाला वक्त बताएगा। लेकिन झुंझुनूं में अल्पसंख्यकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव एमडी चोपदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रेस वार्ता बुलाकर एमडी चोपदार ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही कहा कि झुंझुनूं में हर बार कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। ना तो पीसीसी और ना ही पीसीसी में कभी संगठन का काम दिया।
वहीं टिकट मांगने पर भी उन्हें टिकट नहीं दिया जा रहा। आपको बता दें कि अल्पसंख्यक कोटे से एमडी चोपदार झुंझुनूं विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। उनका कहना था कि झुंझुनूं विधानसभा में 54 हजार मुस्लिम मतदाता है। उनके सम्मान को रखने के लिए कांग्रेस को टिकट देना चाहिए। चोपदार ने बताया कि वे सोमवार सुबह तक अपने समर्थकों से चर्चा करने के बाद तय कर लेंगे कि बागी होकर चुनाव लड़ेंगे या नहीं। बहरहाल कांग्रेस के लिए यह बगावत परेशानी खड़ी कर सकती है। 

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...