भीलवाड़ा। धरती पर भगवान कहे जाने वाला चिकित्सक ही जब हैवान बन जाये तो इंसानियत शर्मसार हो जाती है। महात्मा गांधी चिकित्सालय में हाल ही में सीकर से तबादला होकर भीलवाड़ा आये। एक चिकित्सक ने अपने ही विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सैलरी समय पर नहीं मिलने से नाराज होकर मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान पीएमओ सहित कई चिकित्सक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। किसी ने बीच बचाव कर कर्मचारी को बचाने का प्रयास नही किया और साथी कर्मचारी कसारा के साथ मारपीट होती देख सहायक कर्मचारी राजेन्द्र सिंह सोलंकी और महिला कर्मचारी अनुश्री बीच बचाव करने आये तो डॉ वर्मा ने महिला कर्मचारी के साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की। कर्मचारियों के साथ हुई इस घटना को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने भीमगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करावाई। वहीं घटना से नाराज राजस्थान सहायक कर्मचारी चिकित्सा संघ और नर्सिंग एसोसिएशन ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार पीएमओ ऑफिस में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कसारा ने रिपोर्ट दी कि वह पीएमओ के निर्देशानुसार दोपहर एक बजे लेखा शाखा में काम कर रहा था। इसी दौरान डॉ. विजयपाल वहां पहुंचे और उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीएमओ सहित अन्य चिकित्सक स्वयं वहां मौजूद थे और कसारा ने यह रिपोर्ट पीएमओ को दी। जहां से पीएमओ ने कार्रवाई के लिए थाने भिजवाई है। पुलिस ने इस रिपोर्ट को अभी जांच में रखा है। उधर कसारा के साथ मारपीट को लेकर राजस्थान सहायक कर्मचारी चिकित्सा संघ और नर्सिंग स्टाफ में काफी रोष है। दोनों ही यूनियनों ने 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की है। यूनियनों ने चेतावनी दी कि अगर.......Read More
No comments:
Post a Comment