झुंझुनूं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार मंगलवार झुंझुनूं के दौरे पर रहे। बीकानेर में बैठक लेने के बाद वे हेलीकॉप्टर से झुंझुनू हवाई पट्टी उतरे। जहां पर झुंझुनूं कलेक्टर दिनेश कुमार यादव और एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ आईजी लॉ एंड ऑर्डर हवासिंह घुमरिया सहित आयोग के अन्य अधिकारी भी थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने झुंझुनूं में ही झुंझुनूं और सीकर के अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
इसके लिए सीकर से कलेक्टर नरेश ठकराल और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी अपनी टीम के साथ आए थे। उन्होंने इस मौके पर सभी तैयारियों की समीक्षा के अलावा हरियाणा बॉर्डर पर चौकसी रखने के लिए विशेष चर्चा की और कहा कि हरियाणा सरकार से उनकी बातचीत चल रही है। वे पूरा सहयोग इस बार के चुनावों में भी देंगे। उन्होंने बॉर्डर पर लगने वाली चौकियों के अलावा बदमाशों की धरपकड़ के लिए भी दिशा निर्देश दिए। वहीं दिव्यांगों के लिए की जाने वाली विशेष व्यवस्था पर भी चर्चा की।
इस मौके पर आनंद कुमार ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ-साथ चुनावों की ऑनलाइन शिकायतों के लिए सी विजिल एप लॉन्च किया गया है। जिसमें अभी तक गंभीर शिकायतें नहीं आई है। संभावना है कि नामांकन प्रक्रिया होने के बाद इसमें गंभीर शिकायतें भी आए। जिसके निस्तारण और कार्रवाई के लिए प्रशासन तैयार है। उन्होंने झुंझुनूं में इस बार अधिक से अधिक महिला मतदानकर्मी लगाने की पहल की प्रशंसा की। इससे पहले उन्होंने मतदाता जागरूक रथों को रवाना करने के लिए झुंझुनूं में चुनावों के लिए बनाए गए शुभंकर वोट वीर के पोस्टर का भी विमोचन किया। ReadMore
No comments:
Post a Comment