भोपालगढ़। कस्बे में कृषि उपज मंडी और जिनिंग फैक्ट्रियों में कई महीनों के सन्नाटे के बाद फिर रौनक आने लग गई है। कपास की सीजन आने पर कस्बे की फैक्ट्रियों में साफ सफाई कर व्यापारियों ने शुभ मुहूर्त कर कपास की खरीदी शुरू कर दी है। शनिवार को कन्हैया जिनिंग में कपास की खरीदी हुई । साथ ही अब धीरे धीरे कपास की आवक तेज होने पर कस्बे में स्थित कपास मंडी में बोली लगाई जाएगी। कस्बे में कपास उपज मंडी में कपास की बोली पीपाड़ कृषि उपज मंडी की देखरेख में बोली कि प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। मंडी में आने वाले माल का रिकॉर्ड रखा जाता है और जिससे मंडी को आय होती है।
इस मंडी में कस्बे के आस पास के गांवों के अलावा मेड़ता, कुचेरा, भोपालगढ़, ओडिशा सहित कई दूर दराज के गांवों से किसान अपने कपास बेचने आते है। मंडी में कपास के सीजन में 100 से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली कपास लेकर पहुंचते है। कपास की आवक धीरे धीरे बढ़ती जाती है और कपास के लिए आसोप हब है। आसोप मे......Read More
No comments:
Post a Comment