न्यू ब्रोन हिअरिंग स्कैनिंग सेंटर का हुआ लोकार्पण


अहमदाबाद। गुरुवार को रोज तारा फाउंडेशन ने अहमदाबाद के पालड़ी विस्तार मे आये हुये सरकारी अस्पताल वी. ऐश अस्पताल में न्यू बोर्न हिअरिंग स्कीनिंग सेन्टर का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण शुभारम्भ में अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा के सांसद किरीट सोलंकी अहमदाबाद के मेयर बिजल पटेल, स्थानिक विधायक राकेश साह, वी पॉपुलर हाऊस डायरेक्टर सिल्वा पटेल और स्थानिक नगरसेवक और अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा था। नवजात शिशु का जन्म होते ही न्यू ब्रोन हिअरिंग स्क्रीनिंग करवाने से शिशु कानो से ठीक तरह से सुन सकता है की नहीं वो पता चल जायेगा।
इरादा नवजात शिशु के कान में सुनने में कुछ तकलीफ होगी तो तुरंत इलाज करके तकलीफ दूर कर सकते है ओर हॉस्पिटल में न्यू ब्रोन हिअरिंग सेंटर खुलने से समाज में श्रवण शक्ति के अभाव को दूर किया जायेगा। ये सुविधा सरकारी हस्पताल मेँ एडमिट बच्चों के लिए तो मुफ्त में है और प्राइवेट में एडमिट बच्चों को भी फ्री में  इलाज किया जाएगा। तारा फाउंडेशन एक रजिस्ट्रेशन एन जी ओ है। जो डिफरेंस फ्री सोसायटी के उम्दा आशय ओर अभियान पर काम करती है। जिसका मुख्य काम समाज में से श्रवण शक्ति के अभाव को दूर करना है। गुजरात में 9 जिलों में चाएलड डिफेन्स पर काम करता है।  ReadMore

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...