जोधपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को जोधपुर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जोधपुर में जोर-शोर से तैयारी आरंभ कर दी है ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री की सभा के लिए प्रस्तावित सभा स्थल का मुआयना किया।
भाजपा के मीडिया सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र जोशी, महापौर घनश्याम ओझा, महामंत्री महेंद्र मेघवाल के साथ चार्मी पोलो मैदान का अवलोकन किया गया। और उसके साथ आवश्यक व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री महेंद्र मेघवाल को इस सभा के लिए समन्वयक मनोनीत किया गया है। दिनांक 3 दिसंबर को जोधपुर के एयरपोर्ट सेंट्रल स्कूल के निकट स्थित चाली पोलो मैदान में प्रधानमंत्री का संबोधन रहेगा जिसमें की समूचे मारवाड़ से जनसमूह मौजूद रहेगा। ReadMore
No comments:
Post a Comment