दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत में सात घायल

जैसलमेर। पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास शुक्रवार की शाम दो कारों की भिड़ंत में सात जने घायल हो गए। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। एक कार में सवार कुछ गुजराती पर्यटक जैसलमेर की तरफ जा रहे थे और इसी दौरान शुक्रवार की शाम चाचा गांव के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी भिड़ंत हो गई।
जिससे कार में सवार गुजरात के आनंद निवासी अरशदभाई 30 पुत्र रामसिंह, इन्दु 16, उमीसा पुत्री विजयभाई, पाराबहिन 58 पत्नी रायसिंहभाई, विजयभाई 34 पुत्र छोगालाल सोलंकी, सिरोही निवासी भरत 35 पुत्र कानाराम, विशाल 17 पुत्र छगनलाल घायल हो गए।
सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस के ईएमटी दीपक शर्मा और पायलट सत्यनारायणसिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अरशद भाई, भरत और विशाल को गंभीर हालत के कारण...Read more

No comments:

Post a Comment

कमलनाथ पुलिसकर्मियों को दे सकते है बड़ी राहत

दिल्ली ।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द ही पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन की छुट्टी और एक नई भर्ती का ऐलान कर सकते है। कमलन...