अजमेर। जिला पुलिस की साईबर सैल यूनिट की सहायता से क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से आधा दर्जन चौपहिया वाहन जब्त किए गए हैं।
अजमेर उत्तर वृताधिकारी जिनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि पिछले लम्बे समय से जिले में नकबजनी और वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने इन्हें रोकने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत साईबल सैल प्रभारी जगमाल दाहिमा और उनकी टीम ने क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर चोरी गए वाहनों को बेचने की फिराक में घूम रहे 3 बदमाशों को जनाना अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 बोलेरो कैम्पर, 2 बोलेरो, 1 थार जीप और 1 ट्रेक्टर जप्त किया है। यह सभी वाहन राजस्थान के विभिन्न स्थानों से चुराए गए हैं।
अब तक बदमाशों ने जयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, केकड़ी, गुलाबपुरा सहित अन्य स्थानों पर वारदातें अंजाम देना कबूला है। बदमाशों के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों में सुरसुरा निवासी मदन जाट, भिनाय के देवलिया कलां निवासी दुर्गा लाल रैगर और नागौर के खुनखुना निवासी हारून उर्फ गोपाल है। दो बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले न्यायालय में विचाराधीन है। ReadMore
No comments:
Post a Comment