दिल्ली। छतरपुर एक्सटेंशन स्थित सुमन कालोनी इलाके में सोमबार को देर शाम कमरे के अंदर युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि खून से लथपथ युवती की लाश जमीन पर पड़ी है। जबकि युवक का शव पंखे से लटका हुआ है। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स के मोर्चरी में भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
डीसीपी विजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुये बताया कि अभी कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामला दर्ज कर हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। घटना स्थल से मिले साक्ष्य को एफएलसी जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की पहचान अभिषेक मंडल के रूप में हुई है। जबकि युवती की पहचान आयुष्मा के रूप में हुई है। आयुष्मा ग्राफिक्स डिजायनर का काम करती थी। दोनों मूलरूप से कलकत्ता के रहने वाले थे। दोनों बी-31 ए में पहली मंजिल पर किराये पर रहते थे। ReadMore
No comments:
Post a Comment