चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्रीय विधायक और यूडीएच मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने निम्बाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी और एसडीएम चम्पालाल जी नगर के समक्ष अपनी उम्मीद्वारी के लिए नामांकन दाखिल किया।
कृपलानी दोपहर सवा 12 बजे भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ अपना नामांकन प्रस्तुत करने के लिये ''परिणय रिसोर्ट'' से प्रस्थान कर रेलवे स्टेशन चौराहा, मोती बाजार, सब्जी मंडी, शास्त्री मार्केट, मालगोदाम रोड़, नवाबगंज, चित्तौडी गेट, केंची चौराहा, चंदन चौक, परशुराम सर्कल, बस स्टेंड, शेखावत सर्कल और प्रताप सर्कल होकर जुलुस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचे।
कृपलानी के पक्ष में सैकड़ों कार्यकर्ता कृपलानी जिंदाबाद, जो जनता की करे भलाई, श्रीचंद भाई, श्रीचंद भाई के नारे लगाते हुए चल रहे थे, कृपलानी चार बार निम्बाहेड़ा से और एक बार चित्तौड़गढ़ से भाजपा से चुनाव लड़ चुके है। इस अवसर पर चंद्रभान सिंह आक्या, सांसद सीपी जोशी, जिला अध्यक्ष रतन गाडरी, भगवती देवी झाला, उपस्थित थे। MoreClick
No comments:
Post a Comment