बीकानेर। बीजेपी राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने में 131 लोगों को टिकट दी जा चुकी है। उसके बाद से ही भाजपा के सभी प्रत्याशी मैदान में उतर चुके है। भाजपा कोलायत से भाजपा के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी की पुत्रवधू और बीकानेर के पूर्व सांसद स्व महेंद्र सिंह भाटी की पत्नी पूनम कंवर खाजूवाला से संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल को तीसरी बार टिकट मिला है। इसी तरह लूणकरणसर से सुमित गोदारा को दोबारा टिकट देकर भरोसा जताया है।
वहीं पूर्व से सिद्धि कुमारी को टिकट तीसरी बार दिया है। इन सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने स्थानों पर अलग अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी नेतृत्व और वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त किया। कोलायत बीजेपी प्रत्याशी पूनम कंवर ने कहा महिलाओं शिक्षा विकास पर ध्यान देंगे विकास वहीं संसदीय मंत्री विश्वनाथ ने भी कहा पार्टी पूर्ण बहुमत में आएगी और सरकार बनाएगी।
वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 12 नवम्बर से शुरू हो गया बीकानेर में प्रथम दिन आप पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हनुमान सिंह ने उपखंड कार्यालय बीकानेर में पर्चा भरा उससे पूर्व आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली के रूप में पहुंच कर उपखंड अधिकारी मोनिका बलारा को अपना पर्चा भर कर दिया।
No comments:
Post a Comment